Trending Nowशहर एवं राज्य

PAHALGAM TERROR ATTACK : 28 लाशें, एक चेहरा – जानिए कौन है भारत का दुश्मन नंबर 1 सैफुल्लाह खालिद

PAHALGAM TERROR ATTACK : 28 corpses, one face – Know who is India’s enemy number 1 Saifullah Khalid

नई दिल्ली। PAHALGAM TERROR ATTACK  जम्मू और कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

PAHALGAM TERROR ATTACK  इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद का दिमाग है, जिसे सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है। वह भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों का मास्टरमाइंड माना जाता है।

PAHALGAM TERROR ATTACK  सैफुल्लाह खालिद हाफिज सईद का करीबी है और पाकिस्तान में उसे सेना तक का संरक्षण प्राप्त है। जानकारी के मुताबिक हमले से दो महीने पहले वह पाकिस्तान के पंजाब स्थित कंगनपुर में देखा गया था, जहां पाकिस्तान की एक बड़ी बटालियन तैनात है। वहां उसे कर्नल जाहिद जरीन खटक ने जेहादी भाषण देने के लिए बुलाया था। कर्नल ने उसके स्वागत में फूल भी बरसाए थे।

PAHALGAM TERROR ATTACK  इसके बाद खैबर पख्तूनख्वा में आयोजित एक सभा में उसने खुलेआम भारत के खिलाफ जहर उगला और कश्मीर को कब्जे में लेने की धमकी दी। उसने घोषणा की थी कि 2 फरवरी 2026 तक कश्मीर को “आजाद” कराने की पूरी कोशिश की जाएगी।

PAHALGAM TERROR ATTACK  इंटेलिजेंस रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि पिछले साल एबटाबाद के जंगलों में आयोजित एक आतंकी ट्रेनिंग कैंप में सैकड़ों पाकिस्तानी लड़कों को लश्कर के पॉलिटिकल विंग PMML और SML द्वारा ट्रेनिंग दी गई थी। इस कैंप में भी सैफुल्लाह कसूरी मौजूद था और उसने टारगेट किलिंग के लिए युवाओं का चयन किया था।

5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने आतंकवाद को नया चेहरा देने के लिए TRF का गठन किया था। गृह मंत्रालय भी TRF को लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन बता चुका है। यह संगठन अब तक कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है और इसका ‘हिट स्क्वॉड’ तथा ‘फाल्कन स्क्वॉड’ भविष्य में बड़ी चुनौती बन सकते हैं।

PAHALGAM TERROR ATTACK  भारत सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: