धान खरीदी कल से होगी प्रारंभ… एक दिन पहले कलेक्टर ने कसी नकेल…बदले 14 प्रबंधक
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की घोषणा के अनुसार 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए प्रदेशभर के सभी जिला कलेक्टरों को खासतौर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है।
धान खरीदी में अड़चन ना आए, इसलिए दो पहले से टोकन आवंटित करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है, हालांकि इस बीच में टोकन लेने की होड़ में अफरा—तफरी और अव्यवस्था होने की जानकारी बालोद जिले से सामने आई है।