Trending Nowशहर एवं राज्य

मंत्रियों के निजी स्थापना में पदस्थ स्टाफ को अन्य दायित्वों से मुक्त करने आदेश, सामान्य प्रशासन ने एक हफ्ते में मांगी सूचना

रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों के निजी स्थापना में पदस्थ स्टाफ को अन्य दायित्वों से मुक्त करने का आदेश जारी किया है। विभाग ने तीन अलग-अलग बिंदुओं में दिशा-निर्देश जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

जारी आदेश के मुताबिक निजी स्थापना में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी (विशेष सहायक, निज सचिव, निजी सहायक) को संबंधित विभागों या शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने को अनुचित बताया गया है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि मंत्रियों के निजी स्थापना में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों का एक मात्र दायित्व मंत्रियों के कार्यालयों और उनके निजी स्थापना से संबंधित विभागीय कार्यों में सहयोग करना है। इस व्यवस्था के फलस्वरूप निजी स्थापना के स्टाफ का वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन सीधे मंत्रीगण द्वारा लिखे जाने का प्रावधान है।प्रभार मुक्त करने का निर्देश

निजी स्थापना में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को उनके निजी स्थापना के अतिरिक्ति अन्य दायित्व या विभागों के अतिरिक्ति कार्य प्रभार सौंपा गया है, तो उन्हें प्रभार मुक्त करने की कार्यवाही कर इसकी सूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने देने को कहा है।

Share This: