OPERATION SWADESH : Airlift of Indians from Iran begins.
नई दिल्ली। ईरान में भड़क रहे हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने की तैयारी पूरी कर ली है। केंद्र ने ‘ऑपरेशन स्वदेश’ शुरू किया है, जिसके तहत पहली विशेष फ्लाइट आज तेहरान से नई दिल्ली पहुंचेगी।
ईरान में इस वक्त करीब 10 हजार भारतीय फंसे हैं, जिनमें 2500 से 3000 मेडिकल स्टूडेंट शामिल हैं। हालात बिगड़ते देख विदेश मंत्रालय ने ईरान यात्रा से बचने की सख्त सलाह जारी की है।
जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के मुताबिक, सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। भारतीय दूतावास ने पासपोर्ट और पर्सनल डिटेल्स इकट्ठा कर ली हैं। पहले बैच के छात्रों को शुक्रवार सुबह 8 बजे तक तैयार रहने को कहा गया है।
पहले चरण में गोलेस्तान यूनिवर्सिटी, शाहिद बहेश्ती यूनिवर्सिटी और तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्र भारत लाए जाएंगे। फाइनल लिस्ट देर रात जारी होगी।
सरकार ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी जारी किए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिक तुरंत संपर्क कर सकें। जिन भारतीयों ने अब तक दूतावास में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनसे जल्द पंजीकरण की अपील की गई है।
