BJP vs CONGRESS : चिदंबरम के बयान से गरमाई संसद, बीजेपी बोली – पाकिस्तान को दे रहे क्लीन चिट

BJP vs CONGRESS : Chidambaram’s statement heats up the parliament, BJP says – giving clean chit to Pakistan
नई दिल्ली, 27 जुलाई 2025। पहलगाम आतंकी हमले के तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन विपक्ष अब भी सरकार से ऑपरेशन सिंदूर और उससे जुड़े तथ्यों पर जवाब मांग रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में सरकार से कई तीखे सवाल किए, जिनमें सबसे बड़ा सवाल यह था कि क्या सरकार ने पुष्टि की है कि आतंकी पाकिस्तान से ही आए थे?
चिदंबरम ने आरोप लगाया कि सरकार ना तो पारदर्शिता दिखा रही है, ना ही एनआईए की कार्रवाई की जानकारी दे रही है। उन्होंने कहा – “हो सकता है ये आतंकी देश के अंदर ही पनपे हों, आपने कैसे मान लिया कि ये पाकिस्तान से आए थे? कोई सबूत है?” उन्होंने यह भी पूछा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या कदम उठाए गए? हमलावरों को क्यों नहीं पकड़ा गया?
इस बयान को लेकर बीजेपी ने चिदंबरम और कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि “कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की होड़ में लगी है। जब-जब हमारी सेना कार्रवाई करती है, कांग्रेस इस्लामाबाद की भाषा बोलती है।”
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी बयान देते हुए कहा कि “चिदंबरम जानबूझकर इंटरनेशनल मंचों पर पाकिस्तान को राहत दिलवाना चाहते हैं। ये बयान शर्मनाक है।”
हालांकि कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पलटवार किया – “पाकिस्तान को क्लीन चिट तो सरकार ने दी जब उसने सीजफायर किया और आतंकी जिंदा हैं। क्या इसके लिए बीजेपी शर्मिंदा है?”
अब सोमवार, 28 जुलाई को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होने वाली है। देखना यह होगा कि क्या सरकार इन सवालों का जवाब देगी या राजनीतिक बयानबाज़ी और तेज़ होगी।