ऑपरेशन राहुल: सुरंग के भीतर खड़ा किया जा रहा स्ट्रक्चर

Date:

जांजगीर-चाम्पा। अब रेस्क्यू दल ने अंतिम कार्यवाही सुरंग के भीतर शुरू की है। बल्ली ले जाकर एक स्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है। वाइब्रेटर से राहुल के नीचे के पत्थर को छिलने जैसा किया जा रहा है। एनडीआरएफ सावधानी के साथ यह कार्य कर रही है। बता दें कि जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा के पिहरीद गांव में खुले बोरवेल के 60 फीट नीचे फंसे 10 साल के बालक राहुल साहू को आज सुबह 9 बजे तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू टीम का कहना है कि कुछ देर में राहुल तक पहुंचा जा सकेगा। राहुल को बचाने की कोशिशों में रात दिन एक कर रहे सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी मौके पर जमे हुए हैं ऐसे ही मोर्चे पर से कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि बच्चा दिव्यांग है इसलिए इसकी प्रतिक्रियाएं समझने में कभी दिक्कत हो रही है, लेकिन वह चैतन्य हालत में है वह थका हुआ है, खानपान की कमी से शायद उसका इन्सुलिन लेवल घटा हुआ है, लेकिन वह जीवित है सीमित जगह में उकडू बैठा हुआ है. उसके आसपास पानी है लेकिन वह पानी में पूरा डूबा हुआ भी नहीं है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related