Home chhattisagrh CG BREAKING : भ्रामक खबर से वित्त मंत्री और सरकार की छवि...

CG BREAKING : भ्रामक खबर से वित्त मंत्री और सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास, तथ्यों से हुआ खुलासा

0

CG BREAKING: Attempt to tarnish the image of Finance Minister and Government through misleading news, facts revealed

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी और राज्य सरकार के खिलाफ एक न्यूज पोर्टल द्वारा भ्रामक और तथ्यहीन समाचार प्रसारित करने का मामला सामने आया है। “13 करोड़ 89 लाख का शाही दफ्तर” और “झूमर” जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर षड्यंत्रपूर्वक छवि खराब करने की कोशिश की गई।

सरकारी स्पष्टीकरण के अनुसार, वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक बजट में लोक निर्माण विभाग (PWD) की सूची में “1389 लाख रुपये” का उल्लेख एक लिपिकीय त्रुटि थी। प्रमुख अभियंता ने 12 फरवरी 2024 को विधानसभा सत्र के दौरान पत्र लिखकर इस त्रुटि की जानकारी दी थी कि वास्तविक राशि केवल “13.89 लाख रुपये” है। इसके बाद 14 फरवरी 2024 को विधानसभा में संशोधन सूचना पढ़ी गई और तुरंत सुधार कर दिया गया।

संशोधन से संबंधित दस्तावेज और विधानसभा लाइब्रेरी में उपलब्ध वीडियो कोई भी देख सकता है। इसके बावजूद, 1389 लाख रुपये का गलत आंकड़ा दिखाकर भ्रामक खबर चलाई गई।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि कार्यालय निर्माण से पहले आगंतुकों को धूप और बारिश में या गैरेज में बैठना पड़ता था, जबकि अब यह भवन जनसुविधा के लिए उपयोगी है। उन्होंने चेतावनी दी कि “झूमर” और “1389 लाख” जैसी गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के विकल्प पर वकीलों से चर्चा की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version