विद्युत कंपनी की आनलाइन सेवांए 15 घंटे पहले हुई बहाल

Date:

 

रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनीज के डाटा सेंटर में नेटवर्क उन्नयन के कार्य तय समय से 15 घंटे पहले ही पूरा कर लिया गया। पहले सभी आनलाइन सेवाएं अपग्रेड करने हेतु 27 जनवरी शाम 6:00 बजे से 30 जनवरी की सुबह 10:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था। इसे एक दिन पहले ही रविवार शाम 7 बजे पूरा करने में सफलता पाई गई।

डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री मनोज खरे एवं कार्यपालक निदेशक (EITC) श्री वीके साय के कुशल नेतृत्व में यह कार्य नेटवर्क टीम के अथक प्रयास यह कार्य समय से पूर्व ही पूरा कर लिया गया। उन्होंने इस कार्य को समय से पूरा करने के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। इस कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण करने में नेटवर्क टीम से विशेष योगदान श्री अमित गुलहरे, श्रीमति आस्था जैन, श्रीमति फरहीन नाज और श्री प्रशांत साहू का रहा।

तत्काल नेटवर्क उन्नयन का कार्य सफलतापूर्वक होने के फलस्वरूप उपभोक्ताओं को विभिन्न आनलाइन सेवाओं की
बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।
पावर कम्पनीज के मुख्यालय से समस्त क्षेत्रीय, वृत्त, संभागीय एवं समस्त विद्युत् संयंत्रों से सुचना का आदान प्रदान त्वरित हो जाएगा
डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (सीएसपीडीसीएल) पूरे प्रदेश में बिजली व्यवस्था की बेहतर निगरानी और उपभोक्ता सेवाओं के लिए अपने व्यापक और सुदृण नेटवर्क को लगातार उन्नत करती रहती है। इसी कड़ी में प्रदेश के केन्द्रीयकृत डाटा सेन्टर के उन्नयन का कार्य किया गया। उन्नयन कार्य पूर्ण होने से ऑल टाइम पेमेंट (एटीपी) मशीन , कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी), ऑनलाइन बिल पेमेंट , पे पाइंट , मोर बिजली एप , पॉवर कंपनी की वेबसाइट, एसएमएस गेटवे,केन्द्रीयकृत कॉल सेन्टर,ई बिडिंग समेत अन्य ऑनलाइन सेवाएं रविवार शाम 7 बजे से प्रारंभ हो गई हैं।

नेटवर्क उन्नयन के लिए विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान रखा गया। आम उपभोक्ता परेशान न हो इसलिए अवकाश दिवसों में उन्नयन कार्य संपादित किया गया।
समाचार क्रं. 23/110

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...