chhattisagrhTrending Now

सलमान खान को मिली धमकी के सवाल पर रायपुर में बोले बॉलीवुड सिंगर, कहा – मैं डरपोक इंसान हूं, मेरे साथ ऐसा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के पहले दिन बॉलीवुड सिंगर शान ने अपने सुपरहिट गानों से फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब शान स्टेज पर परफॉर्मेंस भूल गए। दरअसल शान मंच पर फेमस छत्तीसगढ़ी सॉन्ग छुनुर छुनुर पैरी बाजे पर परफॉर्म कर रहे थे। तभी वे बीच में गाना भूल गए। इस बीच मंच पर सीएम साय पहुंचे तो उन्होंने कहा..सर गड़बड़ हो गई, इसके बाद फिर से उन्होंने पूरा गाना गया।

प्रोग्राम से पहले शान ने मीडिया से बातचीत भी की, उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोइ से सलमान खान को धमकी मिलने के सवाल पर कहा कि मैं बहुत डरपोक इंसान हूं। मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ है। हमेशा मुझे सबका प्यार मिला है। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। हम सब प्रोफेशनल हैं। कोई गलती होती है तो भरपाई भी होती है। इसे पर्सनल इश्यू बनाकर किसी की जान ले लेंगे तो ये गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: