Trending Nowशहर एवं राज्य

रामनवमी और नवरात्र के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई स्थित निवास में की पूजा अर्चना

भिलाई। रामनवमी और नवरात्र के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भिलाई स्थित निवास में पूजा अर्चना की. साथ ही सपरिवार कन्या भोज कराया। आज सुबह अभिषेक, श्रृंगार के बाद जैसे ही भगवान श्रीराम के प्रगट होने का समय हुआ। 12 बजते ही घंटे, शंख की ध्वनि गूंज उठी।श्रीराम के जयकारों और आरती गान से मंदिर में भक्ति उल्लास छाया रहा। वीआइपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। सोने के सिंहासन पर विराजित श्रीराम जानकी के श्री विग्रह पर सोने का मुकुट सजाया गया। अनेक वेदिकाचार्यों ने मंत्रोच्चार करके पूजन का शुभारंभ किया। आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया।

Share This: