chhattisagrhTrending Now

पर्यावरण दिवस के अवसर पर बसना एसडीएम एवं बसना तहसीलदार ने किया पौधरोपण

बसना। पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में तहसील मुख्यालय निवास बसना में बसना अनुविभागीय अधिकारी रा. श्री डा. रविराज ठाकुर, तहसीलदार बसना श्री कृष्ण कुमार साहू जी,उद्यानिकी अधिकारी श्री उपेन्द्र नाग एवम उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। वृक्षारोपण के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी रा. श्री डा.रविराज ठाकुर ने कहा कि आने वाले बरसात में लोगों द्वारा अधिक से अधिक पेड़ लगाएं , जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे। अनुविभागीय अधिकारी ने लोगों से अपील किया कि पेड़ , पौधे लगाने से हमारे एवं हमारे आने – वाले पीढ़ियों के लिए वरदान होगा। एसडीएम साहब ने पेड़ पौधों के साथ जल संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला ।

पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बसना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि हम सबका दायित्व बनता है कि अपने आस पास, खेत खलिहान, तालाब , मेढ़ एवम खाली जगह पर सभी पेड़ पौधे का रोपण करें और उसकी देखभाल करें। तहसीलदार बसना कृष्ण कुमार साहू ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि शासन स्तर में अभी निशुल्क पेड़ का वितरण होना है जिसमें आप सभी सहभागिता निभाएं और पेड़ पौधों का देखभाल जरुर करें। आने वाला समय बरसात का है इसमें हम पेड़ पौधों में ध्यान देंगे तो निश्चित रुप से हमारा क्षेत्र हरियाली से भर जाएगा। शुद्ध आक्सीजन के लिए पेड़ पौधों का होना जरूरी है।

Share This: