chhattisagrhTrending Now

मुख्यमंत्री की पहल पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने छात्राओं को दी साइकिल और विद्यालय विकास हेतु 10 लाख की सौगात

रायपुर — उत्तर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा जी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में आयोजित सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम (मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत) में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर छात्राओं को साइकिल वितरित की। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की पहल एवं निर्देशानुसार संपन्न हुआ।

विधायक जी ने विद्यार्थियों से कहा कि बेटियाँ लक्ष्मी स्वरूप हैं — उनका सम्मान और प्रोत्साहन समाज की प्रगति का मार्ग है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरस्वती सायकल वितरण योजना से छात्राओं को आवागमन में सुविधा मिलेगी; साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ और फुर्तीला रहेगा, जिससे पढ़ाई में मन एकाग्र होगा और वे आत्मनिर्भर बनेंगी।

कार्यक्रम के दौरान विधायक पुरंदर मिश्रा ने स्कूली बच्चों को नशा मुक्ति, स्वच्छता और अनुशासन का सन्देश देते हुए कहा कि बड़ों का आदर करें, सभी का सम्मान रखें और कचरा नालियों में न डालें।

विद्यालय की तत्काल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विधायक जी ने मंच से तीन महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं —

विद्यालय के लिए नई बिल्डिंग की स्वीकृति मुख्यमंत्री से दिलवाने का आश्वासन,

मंच व मरम्मत हेतु 10 लाख रुपये विधायक निधि से प्रदान करने की घोषणा,

विधायक जी ने एक बार फिर कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार शिक्षा एवं छात्र कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल वितरण योजना इसी संकल्प का भाग है।

अंत में विधायक जी ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर सभापति सूर्यकांत राठौर जी, पार्षद खगपती सोनी जी, सांसद प्रतिनिधि मोहन उपारकर जी, अनिता महानंद जी, विद्यालय के प्राचार्य, जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Share This: