
रायपुर। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, रायपुर जिला द्वारा दिनांक 28 से 30 अप्रैल तक “नानी माँ का भक्तिमय आयोजन” बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न किया गया। यह विशेष आयोजन श्रीमती सुमन मनकसिया जी के संयोजन में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों की भागीदारी रही।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से श्री राजीव अग्रवाल (अध्यक्ष, SIDC), श्री चगनलाल मुण्ढड़ा (भाजपा सनातन), श्री दिनदयाल गोयल, श्री अशोक अग्रवाल (प्रांतीय अध्यक्ष), श्रीमती अनीता अग्रवाल (संरक्षिका), श्रीमती प्रियंका अग्रवाल (जिला अध्यक्ष), श्रीमती सारिका खेतान (सचिव) एवं श्री संतोष डांडोडिया (कोषाध्यक्ष) सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की सफलता में श्रीमती प्रियंका अग्रवाल एवं श्री संतोष डांडोडिया ने मुख्य आयोजक की भूमिका निभाई। साथ ही सहयोग देने वालों में श्रीमती सीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, हेमलता मित्तल, पिंकी अग्रवाल, डॉ. नेहा अग्रवाल तथा पुनः रेखा अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकता, संस्कृति और परंपराओं को सुदृढ़ करने का प्रेरणादायक माध्यम भी सिद्ध हुआ।