Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रशासनिक बैठक पर किसान काबिल कास्त भूमि,वन भूमि,चारागाह खरीदने वाले उद्योगपति को जेल भेजने की मांग करेंगे,सत्याग्रह 35 वें दिन जारी -किसान मोर्चा

 

रायपुर।हाईवे में स्थित गांव खैरझिटी, कौंवाझर,मालीडीह ,कुकराडीह के कृषि भूमि,वन भूमि,आदिवासी भूमि,गरीबों के काबिज कास्त भूमि में गैर कानूनी ढंग से बिना कोई सरकारी दस्तावेज के करणी कृपा स्टील और पावर प्लांट स्थापित करने में उसके प्रबंधक गण जूट हुए हैं। जिसे शासन प्रशासन द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। इसके विरोध में तुमगांव परिक्षेत्र के अनेकों गाँव के किसान एवं महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले धरना सत्याग्रह 35 दिन से दिया जा रहा है।आज सत्याग्रह के 35 वें दिन 200 से अधिक लोग सामिल हुए।
आज अनिश्चित कालीन अखण्ड सत्याग्रह के 35 वें दिन खैरझिटी, कौंवाझर,मालीडीह, कुकराडीह, तुमगांव क्षेत्र के किसान एवं महिलाओं ने भाग लिया।जिसका नेतृत्व किसान नेता उदयराम चंद्राकर,वेदराम यादव (कौंवाझर) चैनुराम साहू,पुस्कर लाल साहू (तुमगांव) नंदकिशोर यादव,दशरथ लाल सिन्हा, नंदलाल सिन्हा आदि ने किया।सत्याग्रह सभा को नंदकिशोर यादव,नंदलाल सिन्हा,डेविड चंद्राकर, तारेंद्र यादव,खिलावन यादव एवं श्रीमती डिगेश्वरी चंद्राकर आदि ने संबोधित किया।सभा को संबोधित करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि लाखों किसान मजदूरों एवं आम जनता की तरक्की और खुशहाली को राज्य सरकार एवं उनके विधायक बर्बाद करने में तुले हुए हैं।इसके खिलाफ तुमगांव क्षेत्र एवं महासमुंद ब्लाक के नारी शक्तियों द्वारा 4 अप्रैल को विशाल रैली,धरना सत्याग्रह कर ताकत दिखाएंगे कि कब तक शासन शोषकों उद्योगपतियों को साथ देंगे। चैनुराम साहू ने कहा कि उद्योगपति और शासन एक तरफ कृषि भूमि को बर्बाद करने में तुले हैं, वहीं 60 गांव की पानी एवं पर्यावरण को नष्ट करने में जुटे हैं,उसे कभी सहन नहीं करेंगे।महिला नेत्री  डिगेश्वरी चंद्राकर(भू पू. सरपंच) ने कहा कि इस बार महासमुंद के विधायक और उद्योगपति को महिला किसान प्रदर्शन कर सबक सिखाएंगी।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: