Trending Nowदेश दुनियाबिजनेस

OMG : दुनियाभर में कार के सिर्फ दो मॉडल, Ferrari से तीन गुना महंगी, आप सोच भी नही सकते इसका दाम

Only two models of car in the world, three times more expensive than Ferrari, you can’t even imagine its price

डेस्क। आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे महंगी कार का दाम क्या हो सकता है? Audi से लेकर BMW या Ferrari तक, आप लक्जरी से लक्जरी कार के बारे में सोच कर देखिए, आप कार की कीमत 2 करोड़ या 20 करोड़ रुपये तक ही सोच पाएंगे. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी कार के बारे में जिसकी कीमत आपकी सोच से कहीं ज्यादा है…

1109 करोड़ रुपये की कार

ये कार है 1955 की एक मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) और इसकी कीमत 14.3 करोड़ डॉलर (1109 करोड़ रुपये) है. इस तरह ये दुनिया की सबसे महंगी कार है. इस कार की नीलामी करने वाली कंपनी RM Sotheby का कहना है कि मर्सिडीज-बेंज के रेसिंग डिपार्टमेंट ने ऐसी सिर्फ दो कार ही बनाई थीं और इसका नाम इसके क्रिएटर के नाम पर ही Rudolf Uhlenhaut रख दिया था. इस कार का नाम Mercedes-Benz 300 SLR Uhlenhaut Coupé है.

दूसरी कार रहेगी मर्सिडीज के पास

इस कार के एक मॉडल को एक प्राइवेट कलेक्टर ने खरीदा है. हालांकि उन्होंने कंपनी को प्रॉमिस किया है कि स्पेशल मौकों पर वह कार को पब्लिक डिस्प्ले के लिए उपलब्ध कराएंगे, जबकि इस कार का दूसरा मॉडल अभी भी मर्सिडीज-बेंज के पास रहेगा और कंपनी के म्यूजियम की शोभा बढ़ाता रहेगा.

Ferrari से तीन गुना महंगी

एएफपी की खबर के मुताबिक RM Sotheby ने इस कार को नीलामी के लिए रखा था. दुनिया की कुछ क्लासिक कारों की नीलामी 5 मई को जर्मनी के मर्सिडीज-बेंज म्यूजियम में हुई थी.

मर्सिडीज की इस कार का दाम इससे पहले दुनिया की सबसे महंगी कार रही 1962 की Ferrari 250 GTO से करीब तीन गुना ज्यादा है. Ferrari का ये 1962 का मॉडल 4.8 करोड़ डॉलर (करीब 372 करोड़ रुपये) में बेचा गया था.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: