Trending Nowशहर एवं राज्य

OMG : 55 साल की उम्र में भाजपा नेता को चढ़ी जवानी, बार बालाओं संग अश्लील गानों पर लगाएं ठुमके, VIDEO वायरल

OMG: At the age of 55, BJP leader got youth, danced on obscene songs with bar girls, VIDEO went viral

डेस्क। बीजेपी के 55 साल के नेता संजय चौधरी का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ये मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है. यहां एक कार्यक्रम में मंच पर बार बालाएं जमकर डांस नहीं कर रही थी. इन्हें देखकर नेताजी खुद को काबू में नहीं रख पाए और मंच पर चढ़ गए. इसके बाद उन्होंने बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए. अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. संजय चौधरी ने ‘राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के’ जैसे गानों पर जमकर डांस किया.

दरअसल ये पूरा मामला बस्ती के सदर तहसील के पिपरपाती गांव का है. यहां आयोजित एक जन्मदिन समारोह में नेता जी को आमंत्रित किया गया था. आयोजकों को पता था कि भले ही नेताजी की उम्र 55 साल है लेकिन उन्हें नाचने गाने का काफी शौक है. इसके लिए नाच गाने का इंतजाम किया गया था. नेताजी इस कार्यक्रम में पहुंचे. इसके बाद जब मंच पर बार बालाओं की एंट्री हुई और डांस शुरु हुआ तो नेताजी भी इसका आनंद लेने लगे.

‘कुर्सी लेकर मंच पर चढ़े नेताजी’ –

जब बार बालाएं नाच रही थी तो नेता जी भी खुद मंच पर कुर्सी लेकर चढ़ गए. इसके बाद उन्होंने अपना जलवा दिखाया और अपने हिसाब से बार बालाओं को ठुमके लगवाए. इसके बाद उनकी तरफ से डांस के लिए कई गानों की फरमाइश की गई. नेताजी ने थोड़ी देर में राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल जैसे अश्लील गाने की डिमांड की. नेताजी ना खुद इस गाने पर खूब नाचे बल्कि उन्होंने इस गाने पर बार बालाओं से भी जमकर ठुमके लगवाए. अब उनकी ये हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और बीजेपी के गले की फांस भी बन गई है.

विपक्ष के नेता इसे लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि मणिपुर में सरेआम महिलाओं का चीरहरण हुआ. उसके बाद भी सबक लेने के बजाए बीजेपी के नेता बार बालाओं से ठुमके लगवा रहे हैं. ऐसे नेताओं को लेक आप क्या कहेंगे,. जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा की बात की जाती है वहीं दूसरी तरफ बालाओं के साथ है मौज मस्तियां की जा रही हैं. अश्लील गाने भी गवाएं जा रहे हैं और उस पर ठुमके भी लगाए जा रहे हैं.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: