Trending Nowशहर एवं राज्य

OMG : गर्लफ्रेंड को अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी

OMG: 11th class student hanged himself to make his girlfriend an April Fool

इंदौर। 11वीं के छात्र की सोमवार को फांसी लगाने के कारण मौत हो गई। वह गर्लफ्रेंड को अप्रैल फूल बना रहा था। पुलिस पहुंची तो उसका फोन चालू मिला। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। छात्र के पिता एसडीएम की गाड़ी चलाते हैं। मल्हारगंज पुलिस मर्ग की जांच कर रही है।

घटना सोमवार दोपहर कंडिलपुरा की है। 18 वर्षीय अभिषेक रघुवंशी की फांसी लगने के कारण मौत हो गई थी। मंगलवार को पुलिस ने स्वजन के कथन लिए तो उन्होंने बताया कि अभिषेक 11वीं में पढ़ रहा था। करीब 4 बजे अभिषेक एक युवती से बात कर रहा था। वह अप्रैल फूल बनाने की कोशिश कर रहा था।

मजाक-मजाक में उसने मां पिंकी की साड़ी से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद भानजा घर आया तो अभिषेक मृत अवस्था में मिला। स्वजन पहले राजमोहल्ला स्थित निजी अस्पताल ले गए। बाद में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टर ने देखते ही बता दिया कि अभिषेक की मौत हो चुकी है। भाई आदित्य के मुताबिक, पिता कैलाश रघुवंशी एसडीएम की गाड़ी चलाते हैं। घटना के वक्त मां पिंकी और पिता कैलाश भी घर पर नहीं थे।

 

 

Share This: