
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों के साथ हितों को ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रदेश की सरकार केवल मात्र सत्ता के आनंद में मस्त है। जिससे करारा जवाब देने की जरूरत है। कर्मचारी संगठन 2023 के विधानसभा चुनाव जरूर जवाब देंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सोमनाथ साहू,सचिव आकाश राठौर,प्रवक्ता व सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम शुक्ला सहित कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।