Trending Nowशहर एवं राज्य

तिरछी नजर : बेटे के कारण अफसर का जलवा

बेटे के कारण अफसर का जलवा

इंद्रावती भवन में एक अफसर की पूछ परख बढ़ गई है l ऐसा नहीं है कि अफसर कामकाज में दक्ष है बल्कि विभाग प्रमुख की वजह से उनकी तूती बोलती है l
विभाग प्रमुख का अफसर को महत्व देने की अलग वजह है l बताते हैं कि अफसर का बेटा यूपीएससी पास कर उच्चाधिकारी बन चुका है l विभाग प्रमुख अपनी बेटी का ब्याह अफसर के बेटे के साथ करना चाहती हैं l लेकिन अफसर इसके पूरी तरह तैयार नहीं हो रहे हैं और उन्हें बेहतर रिश्ते की आस है l वो रिश्ते को बहाने बनाकर टाल रहे हैं l जब तक कोई जवाब नहीं आ जाता, तब तक विभाग में महत्व तो रहेगा ही l

सीधाई में निपट रहे थे मंत्री

सरकार में मंत्री बनने के बाद परिवार समेत दबंगई के किस्से तो आपने कई सुने होंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री सीधाई के चक्कर में फंस गए हैं। दरअसल, सीधे-साधे मंत्री का पाला चालबाज लोगों से पड़ गया। उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। तबादला-पोस्टिंग में खूब माल कमाया, लेकिन मामला फूटा तो बदनाम मंत्री के सर मडने की कोशिश हुई। हो तो भला हो, मुख्यमंत्री का, जो पहले ही पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे। उन्होंने पूरे मामले की फटाफट जांच करवा दी और साजिश रचने वालों का खुलासा हो गया। वरना चालबाज तो माल कमा के निकल हुए होते और फंसते बेचारे मंत्री। तबादला-पोस्टिंग में लेन-देन की शिकायत और डायरी आने से पहले भी मंत्रीजी के खिलाफ उन्हीं की पार्टी के विधायकों ने मोर्चा खोल दिया था। शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची थी। जिसके बाद उनके स्टाफ के लोगों को हटाया भी गया था, बावजूद इसके चालबाज अपने हरकतों से बाज नहीं आए थे और विभाग में लेन-देन का खेल चला रहे थे। हालांकि अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है और माना जा रहा है कि विभाग में गड़बड़ी करने वालों पर सीधे मुखिया की नजर है। खैर, मामले समय रहते संभल गया और मंत्री-सरकार की छवि में बड़ा दाग लगते-लगते बच गया।

दोनों तरफ से भीतरघात

जामुल नगर पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में दोनों ही दलों के प्रत्याशियों को भीतरघात का सामना करना पड़ा l हालांकि भाजपा यहाँ अध्यक्ष बनाने में कामयाब रही, लेकिन उपाध्यक्ष का चुनाव हार गई l बताते हैं कि कांग्रेस के लोगों ने भाजपा के कई पार्षदों को क्रास वोटिंग के लिए तैयार कर लिया और पूर्व अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर को अध्यक्ष का प्रत्याशी बना दिया l सरोजनी से कांग्रेस के पार्षद चिढ़े हुए थे उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को वोट दे दिया और उसे जीता दिया l कांग्रेस ने भाजपा में तोड़फोड़ कराने में कामयाब रही लेकिन अपने पार्षदों को एकजुट नहीं कर पाई l

बीजेपी का टारगेट 2028 !

भाजपा के अंबिकापुर के एक बड़े नेता को मध्यप्रदेश के एक विधायक का फोन आया l विधायक महोदय जानना चाहते कि आखिर क्या वजह है कि पार्टी छत्तीसगढ़ में कमजोर हो रही है l अंबिकापुर के नेता ने कहा कि यहां सबकुछ पहले जैसा चल रहा है और प्रदेश में भाजपा की सरकार भी बनेगी l विधायक ने शिवप्रकाश से अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए कहा कि भाई साब तो कह रहे थे कि छत्तीसगढ़ में कुछ भी अच्छा नहीं है और आप सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं l अंबिकापुर के नेता ने स्पष्ट किया कि वो 2023 नहीं बल्कि 2028 में भाजपा की सरकार बनने की बात कह रहे हैं।

ऐसे मिली पोस्टिंग

आईएफएस अनिल साहू काफी उठापटक के बाद पयर्टन बोर्ड के एमडी बनने में कामयाब रहे l वो दूसरी बार पर्यटन बोर्ड के एमडी बने हैं l इससे पहले रमन सरकार में भी पर्यटन बोर्ड के एमडी रहे हैं l बताते हैं कि पहले उन्होंने एपीसीएफ वाइल्ड लाइफ के लिए जोर लगाया था लेकिन विभागीय मंत्री इससे सहमत नहीं हुए l मंत्री जी पद के लिए जिस अंदाज में जोड़ तोड़ कर रहे थे उससे नाखुश थे l क्योंकि कुछ महीने वो बीज निगम से होकर आए थे लेकिन अनिल साहू को इस बार ताम्रध्वज साहू का साथ मिला और एमडी बनने में कामयाब रहे l

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: