chhattisagrhTrending Now

अधिकारी की बेटी ने ड्राइवर से भागकर की शादी: लड़की और लड़के पक्ष थाने में भिड़े, दुल्हे के पिता का फूटा सर

दुर्ग। अफसर की बेटी ने ड्राइवर से शादी की, तो महिला थाने में ही मारपीट हो गयी. मारपीट में दुल्हे के पिता का सर फट गया. लड़की पक्ष और लड़का पक्ष में मारपीट हुई है. दुल्हन के पिता स्वतंत्र ताम्रकार भिलाई स्टील प्लांट में अफसर हैं. जबकि उनकी बेटी शैवी ताम्रकार स्कूल टीचर है. जिस स्कूल में शैवी टीचर थी, उसी स्कूल के ड्राइवर आशुतोष के साथ वो भाग गयी और फिर शादी रचा दी.

जानकारी के मुताबिक शादी के बाद दोनों भिलाई सेक्टर 6 स्थित महिला थाने पहुंचे तो लड़की और लड़के वाले भी पहुंच गये. वहीं दोनों पक्ष में भिड़ंत हो गयी. शैवी ताम्रकार घर से भागी तो घरवालों ने भिलाई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस लड़की की तलाश कर ही रही थी कि इसी दौरान लड़की और लड़का नेवई थाने पहुंचे.

अधिकारी की बेटी ने ड्राइवर से भागकर की शादी: लड़की और लड़के पक्ष थाने में भिड़े, दुल्हे के पिता का फूटा सर
दुल्हे का पिता

जहां उन्होंने दोनों के बालिग होने और दोनों की मर्जी से रायपुर के आर्य समाज मंदिर में शादी करने की बात कही. लड़की के पिता ने मामले की शिकायत थाने में की थी, इसलिए दोनों लड़का लड़की को महिला थाने बयान के लिए बुलाया गया था. लड़की अपने पति, ससुर और रायपुर की दो महिला अधिवक्ता के साथ बयान दर्ज कराने पहुंची थी. इसी दौरान भिलाई सेक्टर 6 स्थित महिला थाने में लड़की के माता-पिता, मामा और अन्य लोग आ गए. महिला थाने में दोनों पक्षों में विवाद हो गया. बेटी शैवी ने ही अपने पिता, चाचा और मामा पर मारपीट का आरोप लगाया है.

इधर लड़की पक्ष का कहना है कि उनकी बेटी एक अच्छे घर से पढ़ी लिखी है. ऐसे में वो ड्राइवर लड़के से क्यों शादी करेगी. उनका कहना है कि उनकी बेटी को लड़का और स्कूल की प्रिंसिपल ने गुमराह किया है. उसकी बेटी को गुमराह करके शादी के लिए राजी किया गया है. वहीं लड़की की तरफ से आयी अधिवक्ता ने भी लड़की पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है.

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: