Trending Nowशहर एवं राज्य

वित्त विभाग के अफसर-कर्मियों को एक माह का मिलेगा बजट बोनस

रायपुर। वित्त विभाग के अफसर-कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन बजट बोनस के रूप में मिलेगा। विभाग के कुल 113 कर्मियों को इसका लाभ मिलेगा।

संचालक, बजट सह विशेष सचिव शारदा वर्मा और अवर सचिव शरद परसाई के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक वित्त विभाग के कुल 113 अफसर-कर्मचारियों को एक माह का बजट बोनस दिया जायेगा। दरअसल इस अमले की राज्य का सालाना बजट तैयार करने में भूमिका होती है। इसलिए वित्त विभाग के अफसर-कर्मियों को बोनस देने की परंपरा पुरानी है। बता दें कि विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी सत्र की अवधि पर अतिरिक्त राशि दी जाती है।

देखें आदेश :

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: