देश दुनियाTrending Now

Odisha Train Accident: ओडिशा में फिर एक बड़ा रेल हादसा … बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, एक की मौत कई घायल

Odisha Train Accident: कटक। कटक निर्गुंडी में बेंगलुरु-कामाख्या एसएमवीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हैं। हालांकि, रेलवे के अधिकारियों द्वारा मृतक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

बचाव कार्य जारी

हादसे की खबर मिलते ही एनडीआरएफ और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है।

यह विडियो भी देखें

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 12551 रविवार को बेंगलुरु से कामाख्या की तरफ जा रही थी, तभी यह ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि, ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। जब ट्रेन पटरी से उतरी तो लोगों के बीच हड़कंप मच गया और डर के मारे लोगों ने चिल्लाना शुरू किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पूर्व तट रेलवे विभाग की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, एनडीआरएफ, दमकल विभाग की टीम के साथ मेडिकल टीम मौके पर पहुंचकर घायल होने वाले लोगों की मदद कर रही है।

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा कि ‘मुझे ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना की जानकारी है। सीएमओ असम ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। हम प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेंगे।’

मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक

इस घटना की जानकारी मिलने पर कटक सदर विधायक प्रकाश चंद्र सेठी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। यहां पर प्रशासन और स्थानीय लोगों की ओर से लोगों को पानी और कुछ खाने-पीने की चीजें भी मुहैया कराई जा रही हैं।

स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को किया जाएगा रवाना

ईस्ट कोस्ट के आला अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही भुवनेश्वर से स्पेशल ट्रेन आएगी और तमाम पैसेंजर को उस ट्रेन में बैठा कर कामाख्या के लिए रवाना कर दिया जाएगा। फिर उसके बाद उस ट्रेन को पटरी से हटाना और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

निर्गुंडी के पास मौजूद मंगुली चौद्वार पीएच के पास से यह ट्रेन हादसे का शिकार हुई है । हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री वहां से निकलकर कटक रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए, जिससे दूसरी ट्रेन पड़कर वह अपने लक्ष्य स्थल तक पहुंच सकें।
ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से यह कहा गया है कि, जो लोग कटक के लिए रवाना हो गए हैं, उन्हें लाने ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। सभी लोगों के पहुंचने के बाद उन्हें स्पेशल ट्रेन में बिठाकर कामाख्या तक रवाना कर दिया जाएगा । सभी सुरक्षित रूप से कामाख्या में पहुंच जाएंगे।

हादसे के कारण का अब तक नहीं चला पता

यह ट्रेन कैसे पटरी से कैसे उतरी? उसको लेकर कुछ भी स्पष्ट सूचना किसी के पास नहीं है। जांच पड़ताल होने के पश्चात निश्चित तौर पर इसका वजह पता चलेगा। फिलहाल स्थिति को सामान्य करने और यात्रियों को रवाना करने के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: