NUN ARREST CHHATTISGARH : छत्तीसगढ़ में नन गिरफ्तारी पर सियासी घमासान! भाजपा-INDIA गठबंधन आमने-सामने …

NUN ARREST CHHATTISGARH : Political uproar over arrest of nun in Chhattisgarh! BJP-India alliance face to face…
रायपुर, 29 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सियासी तापमान चरम पर है। दुर्ग में मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार की गईं केरल की दो ननों के मामले में अब भाजपा और इंडिया गठबंधन के नेता आमने-सामने हैं।
भाजपा नेता की सक्रियता
केरल भाजपा के महासचिव अनूप एंटोनी रायपुर पहुंचे और उन्होंने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। दोनों के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। बाद में अनूप एंटोनी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी भेंट की, जहां गृह मंत्री भी उपस्थित रहे। माना जा रहा है कि यह मुलाकात दुर्ग में गिरफ्तार ननों के मुद्दे पर केंद्रित रही।
INDIA गठबंधन का पलटवार
वहीं, कांग्रेस सांसदों का एक दल रायपुर पहुंचा और उन्होंने ननों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में एनके प्रेमचंदन, सप्तगिरी उल्का, बेनी बहनन, फ्रांसिस जॉर्ज, अनिल ए थॉमस, जरीता लैतफ़लांग शामिल रहे। मुलाकात के बाद सांसदों ने कहा कि यह धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना पुख्ता सबूत के धर्मांतरण और मानव तस्करी जैसे आरोप लगाए गए हैं।
सांसद एनके प्रेमचंदन ने कहा, “यह माइनॉरिटी पर सीधा अटैक है। जिन महिलाओं को पकड़ा गया, उनकी उम्र 21, 23 और 25 साल है। उन्हें काम के लिए ले जाया जा रहा था।” वहीं, सप्तगिरी शंकर उल्का ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में क्रिश्चियन समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने इसे संसद में उठाने और प्रधानमंत्री से मिलने की बात कही।
कवासी लखमा से भी मुलाकात
सांसद सप्तगिरी उल्का, रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक कवासी लखमा से भी मिले। उन्होंने इसे राजनीतिक गिरफ्तारी करार दिया और कहा कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है।
सरकार की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रारंभिक जांच में मानव तस्करी और मतांतरण की आशंका जताई गई है। सरकार संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है और कानून अपना काम करेगा।