Trending Nowशहर एवं राज्य

NUN ARREST CHHATTISGARH : दोगली भाजपा दोगला आरएसएस – एडवोकेट एस. सुरेश

NUN ARREST CHHATTISGARH : Double faced BJP and double faced RSS – Advocate S. Suresh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी के मामले को भाजपा की राज्य इकाई बहुत गंभीरता से ले रही है। घटना के तुरंत बाद, पार्टी के राज्य अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क कर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की मांग की थी।

पार्टी ननों और वहां कार्यरत ईसाई समुदाय के सदस्यों के लिए पूर्ण सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत, भाजपा के राज्य महासचिव अनूप एंटनी और राज्य उपाध्यक्ष शॉन जॉर्ज ननों के परिवारों, चर्च नेताओं और छत्तीसगढ़ के पुलिस-प्रशासनिक तंत्र के साथ लगातार संपर्क में हैं।

राज्य अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर के निर्देश पर, अनूप एंटनी के नेतृत्व में एक दल कल ही छत्तीसगढ़ पहुंचेगा और वहां की राज्य सरकार के साथ मिलकर ननों के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। भाजपा की राज्य इकाई ने चर्च के सदस्यों, धार्मिक नेताओं और ननों के परिवारों को आश्वासन दिया है कि कानूनी और नैतिक रूप से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

• एडवोकेट एस. सुरेश

Share This: