अब सोशल मीडिया में रंगबाजी करने वालों की खैर नहीं: हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने वालों पर पुलिस की नज़र, 35 से ज्यादा एकाउंट डिलीट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया में चाकू के साथ फोटो पोस्ट करना अब भारी पड़ेगा। रायपुर पुलिस चाकूबाजों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। बदमाश सोशल मीडिया में पोस्ट कर दहशत फैलाते थे। वहीं अब तक 35 से अधिक फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को निष्क्रिय किया है। पुलिस ने चाकूबाजों का वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में चाकूबाज कान पकड़कर माफ़ी मांग रहे है।
रायपुर में डबल मर्डर से हड़कंप
वहीं रायपुर में शराब दुकान के बाहर विवाद के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हत्या से गुस्साए मृतक युवक के दोस्तों ने अपहरण कर दूसरे युवक की भी हत्या कर दी थी। दरअसल, यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का था। जहां पर शराब दुकान के बाहर हुए विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, हरीश नाम के एक युवक ने अपने साथियों के साथ रोहित की हत्या की थी। इसके बाद मृतक युवक के गुस्साए दोस्तों ने हरीश का अपहरण कर उसकी भी हत्या कर दी।
युवक के परिजनों ने लगाया था प्रताड़ना का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया है कि, बदमाशों ने हरीश की हत्या की थी। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के बजाय हरीश के पिता और चाचा के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें जबरन उठाकर थाने ले गई थी। पुलिस के मुताबिक, चाकूबाजी की घटना में आमासिवनी निवासी हरीश साहू और ओडिशा निवासी रोहित सागर की मौत हुई है। हरीश के भाई आदित्य ने बताया कि, आमासिवनी शराब दुकान के पास कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान उसका भाई विवाद सुलझाने के लिए गया। इसके बाद वह वापस लौट आया। इस दौरान बदमाशों के ग्रुप ने रोहित सागर की चाकू मारकर हत्या कर दी।
सीसीटीवी फुटेज आया था सामने
शराब दुकान शराब दुकान में मारपीट करने का सीसीटीवी फूटेज सामने आया था। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश रोहित के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे, सीसीटीवी में हरीश भी दिख रहा है। बदमाशों के हाथ में लकड़ी का बत्ता दिख रहा था, जिसमें बदमाश रोहित पर बत्ते से वार करते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक बदमाश लकड़ी के बत्ते से शराब दुकान की खिड़की को ठोकते नजर आ रहा था।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Topics:
#chhattisgarh News
#Raipur
/chhattishgarh