अब व्हाट्सएप पर मिलेगा वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र, इस नबंर पर भेजना होगा ये मैसेज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने दी जानकारी

नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को अब प्रमाणपत्र के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अब आपको वैक्सीन लगवाने के बाद व्हाट्सएप पर आसानी से प्रमाणपत्र मिल जाएगा. इसके लिए सरकार ने खास तौर एक सुविधा की शुरूआत किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के कार्यालय ने ट्वीट किया कि सरकार तकनीक का उपयोग कर आम आदमी के जीवन में क्रांति लाने की कोशिश कर रही है. इसी के मद्देनजर अब तीन आसान चरणों में माइजीओवी (MyGov) कोरोना हेल्पडेस्क के माध्यम से कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र हासिल करें.
ये है पूरी प्रक्रिया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के कार्यालय ने ट्वीट कर इस प्रमाण पत्र को व्हाट्सएप पाने के लिए पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी है. ट्वीट में बताया गया है कि 9013151515 नंबर को अपने मोबाइल में पहले सेव करना होगा. इसके बाद व्हाट्सएप पर ‘covid certificate’ टाइप करके दिए गए नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद एक ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद कुछ सेकंड में प्रमाण पत्र मिल जाएगा.
अधीर रंजन ने मोदी को लिखी चिट़्ठी
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के लिए कोरोना वैक्सीन का कोटा बढ़ाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में घनी आबादी को देखते हुए कोरोना के विस्फोट का भी खतरा है. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने उल्लेख किया कि पश्चिम बंगाल की 10 करोड़ आबादी में से 70 प्रतिशत अभी भी वायरस से सुरक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं.