Trending Nowशहर एवं राज्य

अब वर्दी में नजर आएंगे रेल मंत्रालय में हर कर्मचारी, नहीं पहननें पर बंद हो जाएंगी ये सुविधा…रेलवे बोर्ड ने जारी किए सख्त आदेश

नई दिल्ली. रेलवे (Railways) में कार्यरत उन कर्मचारियों पर अब शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है जो वर्दी भत्ता (Uniform Allowance)तो लेते हैं, लेकिन वर्दी पहनकर कार्यालय नहीं आते हैं. इस तरह की मिल रही शिकायतों पर अब रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने सख्त रुख अपनाया है. बोर्ड की ओर से इस संबंध में एक सर्कुलर (Circular) भी जारी किया है.

रेलवे बोर्ड (Railway Board) के अवर सचिव ई.आर.बी- 5 अभिषेक राघव की ओर से जारी सर्कुलर में उन सभी कर्मचारियों को नियमित तौर पर साफ-सुथरी वर्दी पहनकर कार्यालय आने का फरमान सुनाया गया है, जिनको वर्दी भत्ता दिया जाता है. साथ ही यह भी सख्त आदेश दिए गए हैं कि इसका अनुपालन नहीं करने वाले कर्मचारियों का वर्दी भत्ता बंद कर दिया जाएगा. वहीं ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

हर रोज साफ-सुथरी वर्दी पहनकर कार्यालय आएं

अवर सचिव की ओर से जारी सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रचलित दिशानिर्देशों के मुताबिक रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में जिन कर्मचारियों को वर्दी भत्ता प्रदान किया जाता है उनसे अपेक्षा की जाती है कि वह हर रोज साफ-सुथरी वर्दी पहनकर कार्यालय आएं.

इस कैटेगरी के कर्मचारियों को मिलता है वर्दी भत्ता

सर्कुलर में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इस संदर्भ में पहले भी कई बार सर्कुलर जारी किए जा चुके हैं. लेकिन नियमित रूप से इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. इस सर्कुलर के दायरे में मल्टी टास्किंग स्टॉफ और वर्ग ‘ग’ के कुछ अन्य कर्मचारी आते हैं.

यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आने की लगातार मिलती रही है मंत्रालय को शिकायतें

वहीं, इस तरह के बार-बार जारी किए गए सर्कुलर के बाद भी वर्दी भत्ता प्राप्त करने वाले कर्मचारी यूनिफार्म पहनकर ऑफिस नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर रेलवे बोर्ड को लगातार शिकायतें भी मिल रही हैं. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ही बोर्ड ने एक बार फिर से नया सर्कुलर जारी किया है.

रेलवे बोर्ड ने कहा- नियमित रूप से वर्दी नहीं पहनना शिष्टाचार के प्रति लापरवाही

रेलवे बोर्ड ने मिल रही शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा है कि प्रशासन को यह संज्ञान में आया है कि कई कर्मचारी स्वच्छ एवं उपयुक्त वर्दी नियमित रूप से पहनकर कार्यालय नहीं आ रहे हैं. संबंधित कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से वर्दी पहनकर नहीं आना उनके द्वारा कार्यालय शिष्टाचार के प्रति लापरवाही को दर्शाता है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: