रायपुर। छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए दूसरे चरण के मतदान की तारीख को बदलने की मांग की गई है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि “मतदान की तारीखों में बदलाव को लेकर जो ज्ञापन दिया गया था. उसे इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. दूसरे चरण के मतदान की तारीख में बदलाव की मांग सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल के नेताओं ने की है. मतदान तिथि में बदलाव होगा या नहीं. यह इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया करेगा”.
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि चुनाव की तारीख बदलती है या नहीं ये तो इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया पर निर्भर करता है. अब देखना होगा कि क्या चुनाव आयोग दूसरे चरण के चुनाव की तारीखों में बदलाव करता है. या उसी दिन चुनाव करवाने पर विचार किया जा सकता है.