Trending Nowशहर एवं राज्य

कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य, अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी 66 ट्रेने

रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण, रीटा स्टील साइडिंग को जोडने का कार्य एवं ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 6 से 14 अगस्त तक किया जायेगा, इस दौरान अलग-अलग दिनों में 66 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
रदद होने वाली गाडियां
9 से 14 अगस्त तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल
9 से 14 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल

9 से 14 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू

9 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू
9 से 13 अगस्त तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर
10 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर
9 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू
9 से 14 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू
9 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू
9 से 14 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू
7 से 13 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस
6 से 13 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस
6 से 13 अगस्त तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस

8 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
8, 10 एवं 13 अगस्त को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
9, 11 एवं 14 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस
5 से 12 अगस्त तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
7 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
8, 10 एवं 12 अगस्त को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस
9, 11 एवं 13 अगस्त को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
8 से 13 अगस्त तक शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस
8 से 13 अगस्त तक कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस
8 एवं 12 अगस्त को हटिया से छूटने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस
10 एवं 14 अगस्त को पुणे से छूटने वाली 12845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस
10 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस
13 अगस्त को जोधपुर से छूटने वाली 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस
6 एवं 11 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस
9 एवं 14 अगस्त को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस
8 एवं 9 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
11 एवं 13 अगस्त को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 7 अगस्त को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस
9 अगस्त को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस
8 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस
10 अगस्त, को बिलासपुर से छूटने वाली 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस
6 एवं 13 अगस्त को मालदा से छूटने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस
8 एवं 15 अगस्त को सूरत से छूटने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस
8 एवं 11 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस
11 एवं 16 अगस्त को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस
8 अगस्त को नांदेड़ से छूटने वाली 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस
10 अगस्त को संतरागाछी से छूटने वाली 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस
6, 7, 9, 10 एवं 11 अगस्त, को विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम- निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस ।
8, 09, 11, 12 एवं 13 अगस्त को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम समता एक्सप्रेस 11 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस
13 अगस्त को साईनगर शिर्डी से छूटने वाली 22893 साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस
11 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस
12 अगस्त, 2022 को पुणे से छूटने वाली 12850 पुणे- बिलासपुर एक्सप्रेस
7 अगस्तको ओखा से छूटने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस
9 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस
7 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस
9 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस
9 से 13 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
9 से 13 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली 18238 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
12 एवं 13 अगस्त को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस
14 एवं 15 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस
8 एवं 11 अगस्त को कोचुवेलि से छूटने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस
10 एवं 13 अगस्त, को कोरबा से छूटने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस
10 अगस्त को गाधीधाम से छूटने वाली 22973 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस
13 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 22974 पूरी- गाधीधाम एक्सप्रेस
10 एवं 11 अगस्त को पोरबंदर से छूटने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस
12 एवं 13 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस

8 एवं 13 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस
8 एवं 13 अगस्त को मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस
8 एवं 13 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
8 एवं 13 अगस्त को अहमदाबाद से छूटने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा- एक्सप्रेस
8 एवं 13 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
8 एवं 13 अगस्त को पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस
6, 8 एवं 9 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार सुपर डीलक्स एक्सप्रेस
8, 10 एवं 11 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर डीलक्स एक्सप्रेस

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: