Trending Nowदेश दुनिया

एनएमडीसी ने किया राजभाषा तकनीकी सेमिनार का आयोजन, मुख्य अतिथि के रुप में आर.गोविंदराजन रहे उपस्थित, तकनीकी क्षितिज पत्रिका का किया विमोचन

किरंदुल : को परियोजना में राजभाषा तकनीकी सेमिनार का आयोजन किया गया। एनएमडीसी ने 2030 तक 100 मिलियन टन उत्पानदन लक्ष्यक प्राप्ति हेतु रणनीतियां एवं सुझाव तथा एनएमडीसी की लौह अयस्का खदानों में ऊर्जा संवर्धन एवं प्रबंधन विषयों पर किया गया। मुख्यस अतिथि आर.गोविंदराजन, अधिशासी निदेशक ने तकनीकी आलेखों के संकलन की पत्रिका तकनीकी क्षितिज का विमोचन किया।

 

विशिष्ट अतिथि विनय कुमार, मुख्या महाप्रबंधक (उत्पारदन) ने सेमिनार में चर्चित विषयों को बेहद प्रासंगिक बताते हुए कहा कि आलेखदाताओं ने अत्य न्त सहज तरीके से अपने आलेखों को प्रस्तु त किया है, जिससे जन जन तक तकनीकी विषयों को पहुंचाने में मदद मिली है। बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने अतिथियों का स्वा गत करते हुए इस सेमिनार की उपयोगिता पर बल दिया।

 

एमएमडबल्यूे यूनियन के अध्यिक्ष एवं सचिव विनोद कश्यकप तथा ए.के.सिंह ने भी अपने विचार रखें। सेमिनार दो सत्रों में आयोजित हुआ, जिसमें बचेली, लालापुर, पन्ना एवं किरंदुल के कुल 20 प्रतिभागियों ने अपने आलेखों का पावर प्वालइंट के जरिए प्रस्तु तीकरण किया। प्रथम सत्र का संचालन ए.बिस्वाकस, उप प्राचार्य एवं द्वितीय सत्र का संचालन ए.के.कुरील, सहा.म.प्र.(खनन), बचेली ने बेहद ही उत्कृकष्ट् एवं सहज ढंग से किया।

 

मुख्य, अतिथि के करकमलों से प्रतिभागियों को स्मृ‍ति चिह्न एवं विभागाध्य,क्षों आदि को सम्मासन चिह्न प्रदान किए गए। सेमिनार में सर्व बी.नागेश्वकर राव, महाप्रबंधक (औ.अभि.), पी.प्रसाद, महाप्रबंधक (एमएंडएस) के साथ ही सभी विभागाध्ययक्ष मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यिवाद संजय पाटील, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया। कार्यक्रम की सफलता में ए.पी.पांडव, वरि.आशुलिपिक (हिंदी) का योगदान रहा।

Share This: