NITISH & KCR VIRAL VIDEO : सवाल पर उठ खड़े हुए नीतीश, केसीआर ने पकड़ा हाथ, खींचा कुर्ता, PM उम्मीदवारी पर साध ली चुप्पी
Nitish stood up on the question, KCR held his hand, pulled kurta, kept silence on PM candidature
बिहार। विपक्ष की एकता दिखाने के मकसद से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी सीएम नीतीश कुमार उठ कर खड़े हो गए. नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा कि आप चलिये ना, इस पर सीएम चंद्रशेखर राव कहते हैं कि आप बैठिए ना (कृपया बैठें). दोनों नेता चलिए और बैठिए कहते रहे, जो एक बड़े सवाल पर विपक्ष की असहमति को सामने लेकर आय़ा कि विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार बनाम नरेंद्र मोदी कौन होगा? यह वीडियो बीजेपी नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए खूब वायरल किया जा रहा है.
प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार या उससे सम्बंधित किसी सवाल पर आज @NitishKumar कुछ इस हाव भाव में दिखे @ndtvindia pic.twitter.com/h2nuqK3rqv
— manish (@manishndtv) August 31, 2022
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ ठीक चल रहा था, जब तक कि पत्रकारों ने पीएम पद के उम्मीदवार के नाम पर सवाल नहीं पूछा, केसीआर से पूछा गया कि क्या वह पीएम पद के लिए नीतीश कुमार का समर्थन करेंगे, जिन्होंने पिछले महीने बीजेपी को छोड़कर तेजस्वी यादव, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ नई सरकार बनाई है. ये सुनते ही सवाल-जवाब वहीं खत्म करने की मंशा से नीतीश कुमार उठ खड़े हुए.
नीतीश कुमार तब भी खड़े थे जब केसीआर ने संवाददाताओं से कहा कि “मैं बैठा हूं, आप भी बैठो.” फिर सवाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर मुड़ गए कि क्या वे विपक्ष की पसंद हो सकते हैं. इस पर नीतीश कहते हैं कि ये सवाल काहे पूछ रहे हैं. केसीआर संवाददाता से कहते हैं कि आप होशियार हो… मैं आपसे ज्यादा होशियार हूं… क्यों मुंह से नाम निकलवाना चाहते हैं. इसके बाद नीतीश फिर उठ खड़े हुए… और केसीआर उनसे बैठने का आग्रह करते दिखे.
केसीआर ने कहा कि हम पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर बैठक करेंगे जो बात निकलकर आएगी आपको बताएंगे, क्योंकि बिना ब्राह्मण के तो कोई शादी होती ही नहीं है. इसके बाद नीतीश कहने लगे कि इसके चक्कर में मत पड़िए. केसीआर बार-बार कहते रहे कि नीतीश जी बैठिए ना, बैठिए ना, नीतीश कुमार ने जोर देकर कहा कि चलो चलते हैं.. इस सब में मत पड़ो और उन्होंने बैठने के केसीआर के एक और अनुरोध को दृढ़तापूर्वक नजरअंदाज कर दिया.
वीडियो शेयर करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने केसीआर का “अपमान” किया है. वहीं भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि “केसीआर ने नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार के रूप में स्वीकार नहीं किया और सीधे तौर पर इनकार कर दिया. नीतीश कुमार ने बार-बार उठकर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर आने की कोशिश की लेकिन केसीआर ने उनसे बैठने का आग्रह करते रहे.