Trending Nowदेश दुनिया

नितिन मनमोहन का मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सास, ‘बोल राधा बोल’ जैसी फिल्मों के रहे प्रोड्यूसर

मुंबई। बॉलीवुड के अनुभवी निर्माता नितिन मनमोहन का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है। आज कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली है. वे सिर्फ 60 साल के थे. 3 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद नितिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि कुछ दिनों के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई थी, लेकिन आज सुबह तक वे वेंटिलेटर पर थे, जब उनका निधन हुआ, नितिन अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं. मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वो करीब 15 दिनों से आईसीयू में थे और वेंटिलेटर पर थे।इसके बाद उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है। उन्हें कई बेहतरीन फिल्मे जैसे आर्मी, शूल, लव के लिए कुछ भी करेगा, दस, यमला पगला दीवाना, रेडी और अन्य के लिए जाना जाता है। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रहे नितिन मनमोहन को मैसिव कार्डीएक अरेस्ट आया था। वहीँ उनके पिता भी एक जाने-माने एक्टर थे उन्होंने कई हिट फिलोमों में काम किया हुआ है।

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर नितिन मनमोहन का निधन

नितिन मनमोहन दिवंगत अभिनेता मनमोहन के बेटे थे, जिन्होंने ब्रह्मचारी, गुमनाम और नया जमाना जैसी फिल्मों में काम किया था। नितिन मनमोहन का बेटा सोहम, जो दुबई में रहता है, नवंबर में मुंबई आया था और लगातार अपने पिता के पास अस्पताल में रह रहा था। नितिन मनमोहन आर्मी, शूल, लव के लिए कुछ भी करेगा, दस, यमला पगला दीवाना, रेडी और अन्य फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: