NIT Chowpatty News: रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान के सामने स्थित पुरानी चौपाटी को हटाकर नगर निगम ने अब कारोबारियों के लिए नई व्यवस्था शुरू कर दी है। सभी गुमटी और ठेलों को आमा नाका रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे स्थानांतरित किया जा रहा है। नए लोकेशन में सुबह से ही गुमटियों को अनलोड करने का काम जारी है। यह पूरा क्षेत्र रेलवे लाइन के दायरे में आता है, जहां हाल ही में रेलवे ने नोटिस भी जारी किया था। इसी कारण चौपाटी को शिफ्ट करने की कार्रवाई तेज की गई।
कांग्रेस का जोरदार विरोध
चौपाटी हटाने की कार्रवाई का विरोध कांग्रेस नेताओं और दुकानदारों द्वारा देर रात से ही शुरू हो गया था। कांग्रेस नेता समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और रातभर धरने पर बैठे।
शनिवार सुबह जब पुलिस बल, जेसीबी और निगम अमला चौपाटी हटाने पहुँचा, तो माहौल गरम हो गया।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया और प्रदर्शनकारियों को हटाने के दौरान कुछ लोगों को अस्थायी हिरासत में भी लिया गया।
राजेश मूणत और सुबोध हरितवाल के बीच बहस
मौके पर भाजपा विधायक राजेश मूणत और कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल के बीच चौपाटी हटाने को लेकर जमकर बहस हुई। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि वर्षों से आजीविका चला रहे दुकानदारों को बिना उचित विकल्प दिए हटाया जा रहा है। वहीं निगम प्रशासन का कहना है कि रेलवे नियमों और सुरक्षा कारणों से कार्रवाई जरूरी ह ।
दुकानदार बोले—बिना पुनर्वास निर्णय गलत
चौपाटी हटाने का विरोध कर रहे दुकानदारों का कहना है कि चौपाटी से उनकी आजीविका का साधन रही है ।प्रशासन बिना स्पष्ट पुनर्वास योजना के कार्रवाई कर रहा है ।अचानक ऐसा कदम उठाना अनुचित है । कार्रवाई की वजह से सुबह से जीई रोड क्षेत्र में ट्रैफिक भी धीमा रहा।
