Trending Now

NIRF Overall Ranking 2024: विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की ताजा रैंकिंग जारी, जानिए किसे मिला NO. 1 क स्थान

NIRF Overall Ranking 2024: CUET, JEE, NEET, CAT, CLAT और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) में इस साल दाखिला लेने जा रहे करोड़ों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। देश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ और अन्य कॉलेजों की ताजा रैंकिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय आज यानी सोमवार 12 अगस्त को जारी की गई। मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक विभिन्न कटेगरी में टॉप कॉलेजों की रैंकिंग (NIRF Overall Ranking 2024) शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा दोपहर 3 बजे के बाद जारी की गई। इसके बाद इन्हें आधिकारिक वेबसाइट, nirfindia.org पर प्रकाशित किया गया।

2015 से शुरू हुआ उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग की लिस्ट

NIRF ranking 2024 live :NIRF रैंकिंग जारी, ओवरऑल कैटेगरी में फिर आईआईटी  मद्रास टॉप पर nirf ranking 2024 live updates list top engineering medical  colleges ministry of education announcement iit du latest

शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015 से हर साल उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी की जा रही है। यह रैंकिंग मंत्रालय द्वारा निर्धारित विभिन्न मानकों के आधार पर कॉलेजों को दी जाती है। इन मानकों में टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस, रिसर्च एण्ड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एण्ड इन्क्लूजीविटी और पर्सेप्शन शामिल हैं। बता दें कि यह रैंकिंग पिछले माह के दौरान जुलाई 2024 के पहले सप्ताह में जारी की जानी थी, लेकिन लोकसभा चुनावों के इस बार में इसमें देरी हुई है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: