Nipah Virus: केरल के मल्लपुरम जिले में निपाह वायरस के एक मरीज की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस मौत की पुष्टि एनआईवी, पुणे द्वारा की गई थी। मामले की जांच, महामारी विज्ञान संबंधों की पहचान और तकनीकी सहायता के लिए राज्य की सहायता के लिए एक संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया केंद्रीय टीम तैनात की जाएगी।
क्या है निपाह संक्रमण?
निपाह संक्रमण को साल 1998-99 में पहली बार पहचाना गया था। मलेशिया के कम्पंग सुंगाई निपाह में इसके मामलों की पुष्टि हुई थी। यहां इस संक्रमण की चपेट में 250 से ज्यादा लोग आए थे और इस संक्रमण ने पहली बार में ही कोहराम मचा दिया था। निपाह संक्रमण मलेशिया में कम्पंग सुंगाई निपाह नाम की जगह पर पहली बार देखा गया था और इसी वजह से इसका नाम निपाह पड़ा।