Trending Nowशहर एवं राज्य

NIKKIE BHATI DOWRY MURDER : निक्की भाटी मौत केस में नया मोड़ …

NIKKIE BHATI DOWRY MURDER : New twist in Nikki Bhati death case …

ग्रेटर नोएडा। सिरसा गांव की 26 वर्षीय निक्की भाटी की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। पुलिस की जांच अब दोराहे पर खड़ी है, परिवार का आरोप दहेज हत्या का है, जबकि अस्पताल के रिकॉर्ड में सिलेंडर ब्लास्ट का जिक्र है।

पुलिस का दावा है कि फोर्टिस अस्पताल में भर्ती निक्की ने डॉक्टरों को बताया था कि घर में सिलेंडर फटने से वह जली है, और यह बात अस्पताल मेमो में भी दर्ज है। लेकिन निक्की की बहन कंचन ने आरोप लगाया कि निक्की के पति विपिन भाटी ने सालों तक प्रताड़ित करने के बाद 21 अगस्त को उसे आग के हवाले कर दिया।

CCTV और वीडियो ने बढ़ाई मुश्किलें –

घटना वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो मामले को और उलझा रहे हैं।

फुटेज में शाम 5:45 बजे विपिन को घर के बाहर खड़े देखा गया।

वहीं, कंचन के वीडियो में उसी समय निक्की आग की लपटों में घिरी नजर आ रही है।

एक और वीडियो में सास दया को झगड़े के दौरान बीच-बचाव करते और विपिन को थप्पड़ मारते देखा गया।

कंचन का सोशल मीडिया पर आरोप –

निक्की की बहन कंचन ने सोशल मीडिया पर लिखा “सिर्फ एक सीसीटीवी फुटेज ने पूरे केस को पलट दिया। जो कहते हैं कि निक्की ने खुद को जलाया, वे पहले अपने हाथ जलाकर साबित करें।”
कंचन ने विपिन की कथित बेवफाई के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए और दावा किया कि निक्की ने मरने से पहले पति पर आग लगाने का आरोप लगाया था।

पुलिस की कार्रवाई –

नोएडा पुलिस ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए पति विपिन भाटी, मां दया, पिता सतवीर और भाई रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।

विपिन को 24 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया, जब वह हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था।

सतवीर और रोहित को 25 अगस्त को सिरसा टोल चौहरा से गिरफ्तार किया गया।

सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या), 115(2) (स्वेच्छा से चोट), और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत केस दर्ज किया गया है।

दहेज की मांग का आरोप –

निक्की के परिवार ने FIR में कहा कि शादी के समय भाटी परिवार को स्कॉर्पियो, मोटरसाइकिल और गहने दिए गए थे। इसके बावजूद 36 लाख रुपये और लग्जरी कार की मांग की गई। कंचन का आरोप है कि पति विपिन और सास ने निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई, जबकि बाकी परिवार खड़ा देखता रहा।

दूसरी ओर, विपिन के चचेरे भाई ने कहा कि निक्की ने अस्पताल में खुद बताया था कि सिलेंडर ब्लास्ट से वह जली है।

फिलहाल पुलिस सभी साक्ष्यों को खंगाल रही है। मामला दहेज हत्या है या फिर हादसे की आड़ में रची गई साजिश, यह सच अदालत और जांच के बाद ही सामने आएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: