एनआईए ने कलगुड़ियाम नक्सली हमला मामले में दाखिल की चार्जशीट, 23 खूंखार नक्सलियों के नाम शामिल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले के टेकलगुड़ियाम नक्सली हमला मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने जगदलपुर की विषेश अदालत के समक्ष चार्जशीट दाखिल कर दी है।
एनआईए ने जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि मामले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के 23 सदस्यों को आरोपी बनाया गया है। इस चार्जशीट में बताया गया है कि बीते वर्ष हुए इस नक्सली हमले में 350 से 400 नक्सली मौजूद थे जिन्होंने सुरक्षा बल के जवानों पर हमला कर दिया था इस पूरे घटनाक्रम में 22 जवान शहीद हुए थे वहीं पर 35 जवान घायल भी हुए थे। नक्सलियों ने शहीद जवानों की हथियार व गोला-बारूद भी लूटने की घटना को अंजाम दिया था। बीते 3 वर्षों में यह सबसे बड़ा नक्सली हमला माना जाता है, सशस्त्र नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा बटालियन और डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के संयुक्त दल पर हमला नक्सलियों द्वारा किया गया था।जांच में यह भी पता चला है कि सुरक्षाबलों पर हमला माओवादियों के टीसीओसी (सामरिक जवाबी आक्रामक अभियान) का हिस्सा था।एनआईए की चार्जशीट में माओवादी नेता मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति, नब्बला केशव राव उर्फ गगन्ना, सुजाता कमांडर हिड़मा, नागेश, सागर, मडन्ना, ताती कमलेश सहित कुल 23 नक्सलियों के नाम शामिल हैं। बता दे कि 3 अप्रैल 2021 को हुए इस नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे।