chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

NHM CG STRIKE : कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल से छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने की कगार पर …

NHM CG STRIKE : Chhattisgarh’s health services on the verge of collapse due to the two-day strike of employees…

रायपुर, 12 जुलाई 2025। NHM CG STRIKE छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 16,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने 16-17 जुलाई को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। इस हड़ताल में डॉक्टर, नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, कार्यालयीन कर्मचारी और सफाईकर्मी शामिल होंगे। इससे पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सकती हैं, खासकर ग्रामीण और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा।

चरणबद्ध आंदोलन का एलान –

10 से 15 जुलाई : कर्मचारी काली पट्टी पहनकर विरोध जता रहे हैं।

16 जुलाई : सभी जिला मुख्यालयों में धरना और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।

17 जुलाई : विधानसभा का घेराव।

हड़ताल से ये सेवाएं होंगी प्रभावित –

टीबी, मलेरिया, कुष्ठ नियंत्रण अभियान

टीकाकरण और नवजात शिशु देखभाल

पोषण पुनर्वास केंद्र

स्कूल और आंगनबाड़ी स्वास्थ्य परीक्षण

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत OPD सेवाएं

NHM CG STRIKE एनएचएम कर्मचारी प्रदेश के कुल स्वास्थ्य अमले का 35% हिस्सा हैं, जिससे यह हड़ताल आम जनता के लिए गंभीर संकट खड़ा कर सकती है।

20 वर्षों की सेवा, अब तक नहीं मिले बुनियादी अधिकार

छग एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी ने बताया कि मिशन के 20 वर्षों बाद भी संविदा कर्मचारियों को न स्थायी नियुक्ति मिली, न वेतनमान में सुधार।
अन्य राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में कई सुविधाएं दी जा चुकी हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ अब भी पीछे है।

तीन सरकारें बदलीं, समस्याएं जस की तस

NHM CG STRIKE संघ के महासचिव कौशलेश तिवारी ने कहा कि 2017 (भाजपा शासन), 2020 (कांग्रेस सरकार) और अब भाजपा की सत्ता में भी कर्मचारियों की मांगें अनसुनी ही रही हैं। “मोदी की गारंटी” के वादे पर भी कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया।

कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा पर तीखी नाराज़गी

संघ के पूर्व अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने सवाल उठाया कि कोरोना काल में जान की बाजी लगाकर काम करने वाले कर्मियों को आज सरकार ने क्यों भुला दिया?

जनता से खेद, सरकार को जिम्मेदार ठहराया

NHM CG STRIKE प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मिरी ने आम जनता से दो दिन की असुविधा के लिए खेद जताया और इसके लिए सरकार को जिम्मेदार बताया। साथ ही चेताया कि यदि अब भी मांगे नहीं मानी गईं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह अपनाई जाएगी।

 

 

Share This: