NGO MEET MATS UNIVERSITY : मैट्स यूनिवर्सिटी में 14 जून को राष्ट्रीय कार्यशाला ‘एनजीओ मीट–2025’ का भव्य आयोजन

NGO MEET MATS UNIVERSITY : National workshop ‘NGO Meet-2025’ organized on 14th June at Mats University
रायपुर, 11 जून 2025। NGO MEET MATS UNIVERSITY मैट्स विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग और भावना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 14 जून 2025 को ‘एनजीओ मीट–2025’ नामक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रायपुर के पंडरी स्थित मैट्स विश्वविद्यालय परिसर के इम्पैक्ट सेंटर में प्रातः 10 बजे से आरंभ होगा।
इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ समेत देशभर की 60 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्थाएं भाग लेंगी। कार्यशाला का उद्देश्य समाजसेवी संस्थाओं, उच्च शिक्षा संस्थानों और सरकारी संगठनों के बीच समन्वय स्थापित कर सामाजिक कार्यों में सहभागिता को बढ़ाना है, जिससे ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को साकार करने में योगदान मिल सके। इस वर्ष कार्यशाला की थीम ‘शिक्षार्थ से सेवार्थ तक’ निर्धारित की गई है।
NGO MEET MATS UNIVERSITY मुख्य अतिथि पद्मश्री फूलबासन यादव होंगी, जो महिला सशक्तिकरण और समाजसेवा के क्षेत्र में देशभर में अपनी विशेष पहचान रखती हैं। विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा उपस्थित रहेंगी।
इस राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने वाली प्रमुख संस्थाओं में यूनिसेफ, बचपन बचाओ आंदोलन, अल्ट्राटेक फाउंडेशन, अदाणी फाउंडेशन, एसईसीएल बिलासपुर, ग्रीन आर्मी रायपुर, बैक टू नेचर सोसायटी, एलायंस बिहेवियर चेंज, संभावना फाउंडेशन, निःशक्तजन कल्याण सेवा समिति, हरियाली फाउंडेशन, पारस इंस्टीट्यूट रायपुर जैसे नाम शामिल हैं।
NGO MEET MATS UNIVERSITY मैट्स विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. दीनानाथ यादव ने बताया कि इस कार्यशाला में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को विशेष रूप से सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लगाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव तथा कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, विद्यार्थी और समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।