chhattisagrhTrending Now

एनजीओ बेटर भारत एवं ‘माँ’ संस्था द्वारा प्रियदर्शिनी नगर स्थित स्पार्क फिटनेस जिम में रक्तदान शिविर का आयोजन — कुल 34 यूनिट रक्त एकत्रित

रायपुर। आज प्रियदर्शिनी नगर, रायपुर स्थित स्पार्क फिटनेस जिम में एनजीओ बेटर भारत एवं ‘माँ’ संस्था द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं जिम के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 34 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों की सहायता हेतु शहर के प्रमुख ब्लड बैंकों को प्रदान किया जाएगा।

एनजीओ बेटर भारत एक भरोसेमंद राष्ट्रीय स्तर की संस्था है, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत है। बेटर भारत का उद्देश्य हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।

वहीं, एनजीओ ‘माँ’ एक समर्पित संस्था है, जो बेसहारा और घायल सड़क पशुओं के संरक्षण और कल्याण हेतु कार्यरत है। इसके साथ ही, ‘माँ’ संस्था पालतू जानवरों के निधन पर उनके पूरे विधि-विधान और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की सुविधा भी प्रदान करती है।

इस शिविर का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और आपातकालीन समय में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। आयोजन के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और अल्पाहार प्रदान किया गया।

बेटर भारत और ‘माँ’ संस्था ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं मानवीय प्रयासों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया और सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Share This: