नव नियुक्त एम.डी. अभिजीत ली अधिकारियों की बैठक

Date:

रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के नव नियुक्त प्रबंध संचालक श्री अभिजीत सिंह ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर संचालित कार्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली।  बैठक में अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री चंद्रकांत वर्मा भी साथ थे।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में प्रबंध संचालक श्री अभिजीत सिंह ने संचालित योजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान तकनीकी अधिकारियों ने 24 घंटे जलापूर्ति योजना, सरोवर सौंदर्यीकरण, शास्त्री बाजार विकास योजना, स्मार्ट रोड, यूथ हब जैसे बड़ी कार्य योजनाओं के साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा पूर्ण किए गए सभी योजनाओं के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया। प्रबंध संचालक श्री अभिजीत सिंह ने संचालित सभी कार्य योजनाओं को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने समयबद्ध कार्य योजना पर अमल के निर्देश बैठक में दिए हैं। आज पदभार ग्रहण करने के पश्चात एम.डी. श्री सिंह द्वारा आहूत इस  प्रथम बैठक में अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री चंद्रकांत वर्मा ने उनका स्वागत किया एवं समस्त अधिकारियों से परिचय कराकर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में मुख्य वित्त अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, महाप्रबंधक (भू-राजस्व) श्री अरविंद शर्मा, डी.जी.एम. श्री अमित शर्मा, मैनेजर (सिविल) श्री एस.पी. साहू, मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) श्री कमलेश वर्मा, मैनेजर (आई.टी.) श्री रंजीत रंजन, डिप्टी मैनेजर श्री संदीप शर्मा, श्री राजेश राठौर, श्री अमित मिश्रा, श्री संजय अग्रवाल, प्रोक्योरमेंट स्पेशलिस्ट श्री विवेक चंद्राकर, असिस्टेंट मैनेजर श्री अंकुर अग्रवाल, श्री ललित वर्मा सहित स्मार्ट सिटी के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related