धूम-धड़ाके के साथ भारत समेत दुनिया भर में किया गया नए साल का स्वागत, बंदिशों के बीच लोगों ने ऐसे मनाया जश्न

नया साल 2022 आज से शुरू हो रहा है. नए साल की शुरुआत से पहले ही जश्न का माहौल शुरू हो जाता है.इस बार भी न्यू ईयर 2022 से पहले कोरोना महामारी के चलते नए साल की रंगत जरूर फीकी पड़ी है, क्योंकि कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन पूरी दुनिया में फैल रहा है. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बढ़ते और तेजी से फैलते खतरे के कारण सरकार ने गाइडलाइन जारी की है.
सोशल मीडिया पर कल से ही नए साल की बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था. लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक-दूसरे को बधाई संदेश दे रहे हैं. लोग 2021 की कड़वी यादें भूलाकर नए साल में प्रवेश कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो ! वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि उम्मीद है कि नया साल लोगों की जिंदगी को नई राह दिखाएगा. इसके अलावा और कई यूजर्स ने अपने-अपने तरीके से नए साल की बधाइयां दी.
#लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
और देवताओं के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
Happy New Year 2022— BIEITC-INDIA (@BieitcIndia) January 1, 2022
FELIZ ANO NOVO!!!
HAPPY NEW YEAR!!! pic.twitter.com/ObLBLrOBtM— Alana Cristina (@AlanaKristina14) January 1, 2022
Let’s all be positive with shining spirits & aspirations for the future.Wishing you all a very Happy,healthy& prosperous New Year.#welcome2022😊🙏 pic.twitter.com/gDM8ZpqmLJ
— Abhishek kumar (@abhisams96) January 1, 2022
My #2k22 resolution will be all about Doing it for you and having the ownership to make an impact on Future. Few of Things that I will highly focus on, will be :
1: Health & Fitness
2: Family
3: Fulfilling my Dreams
4: Adaption of Books as a weekly Routine#welcome2022— Arun Raina (@arunraina121) January 1, 2022
देश के ज्यादातर शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसलिए ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में ही नए साल का स्वागत किया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लोगों ने नए साल की शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है.आशा करते हैं कि यह नया साल आपके लिए मंगलमय होगा और आपका जीवन खुशियों से भर देगा.