chhattisagrhTrending Now

New Year 2025: CM विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों वीडियो जारी कर नववर्ष 2025 की दी बधाई

New Year 2025: रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नए साल 2025 की प्रदेशवासियों को शुभकमनाएं दी है. सीएम साय ने वीडियो जारी कर बधाई दी है. सीएम साय ने कहा कि नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह नया साल आपके जीवन में खुशहाली और तरक्की लेकर आए। और आपके जीवन में भरपूर सुख समृद्धि का वास हो. नया साल हम सभी के लिए संकल्प लेने का समय है.

सीएम साय ने कहा कि पिछले वर्ष हमने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का संकल्प लिया था और हर वर्ग को लाभ पहुंचाने में सफलता पाई. इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती को “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मनाएंगे और प्रदेश को अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में आगे ले जाएंगे. आइए, नए साल में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें। छत्तीसगढ़ महतारी को समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें . आप सभी को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह नया साल आपके जीवन में खुशहाली और तरक्की लेकर आए।

 

Share This: