Trending Nowशहर एवं राज्य

NEW RECORD OF PADDY PURCHASE IN CG : 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद, किसानों को 31 हजार करोड़ का भुगतान

NEW RECORD OF PADDY PURCHASE IN CG: Purchase of 149.25 lakh metric tons of paddy, payment of Rs. 31 thousand crores to farmers

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस खरीफ सीजन में धान खरीदी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। राज्य शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है, जो राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी खरीदी है। इस प्रक्रिया में 25.49 लाख से अधिक पंजीकृत किसानों ने अपनी उपज बेची और उन्हें 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया गया।

महासमुंद जिला ने 11.04 लाख मीट्रिक टन धान के साथ सबसे ज्यादा धान खरीदी करने का रिकॉर्ड दर्ज किया। इसके बाद बेमेतरा और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले क्रमशः 9.38 लाख और 8.56 लाख मीट्रिक टन के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धान का उठाव कस्टम मीलिंग के लिए तेजी से किया जा रहा है और अब तक 123 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव हो चुका है। इस पूरे प्रक्रिया के दौरान 4102 राइस मिलरों ने सहयोग किया।

राज्य के विभिन्न जिलों से मिली जानकारी के मुताबिक, बस्तर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग जैसे जिलों में भी बड़ी मात्रा में धान की खरीदी हुई है, जिससे छत्तीसगढ़ का किसान और कृषि क्षेत्र इस बार एक नई उपलब्धि के रूप में उभरा है।

 

 

 

 

Share This: