Trending Nowशहर एवं राज्य

NEW INDIA CO-OPERATIVE BANK : न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर RBI की सख्ती, ग्राहकों की निकासी पर रोक, ब्रांचों के बाहर लगी भीड़

NEW INDIA CO-OPERATIVE BANK: RBI strict on New India Co-operative Bank, ban on withdrawal of customers, crowd outside the branches

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं। बैंक के ग्राहक अब अपना पैसा नहीं निकाल सकते, और बैंक नए लोन देने, पैसा जमा करने या एफडी लेने जैसी सभी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। आरबीआई ने साफ किया है कि जब तक बैंक की वित्तीय स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक ये प्रतिबंध जारी रहेंगे।

ग्राहकों की बढ़ी मुश्किलें, ब्रांचों के बाहर लगी भीड़

RBI के इस फैसले के बाद शुक्रवार को बैंक की शाखाओं के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपनी जमा पूंजी निकालने के लिए बैंक पहुंचे, लेकिन दरवाजे बंद होने के कारण वे अंदर नहीं जा सके। सोशल मीडिया पर भी बैंक के बाहर परेशान ग्राहकों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं।

क्यों लगाया RBI ने यह प्रतिबंध?

RBI को बैंक की वित्तीय स्थिति में गड़बड़ियों का पता चला, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। मार्च 2024 तक बैंक में कुल 2436 करोड़ रुपये जमा थे, लेकिन इसकी बैलेंस शीट को लेकर संदेह जताया जा रहा है। केंद्रीय बैंक ने यह रोक ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए लगाई है, ताकि बैंक की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण कोई बड़ा वित्तीय संकट खड़ा न हो जाए।

ग्राहकों को 5 लाख रुपये तक की बीमा सुरक्षा

जिन ग्राहकों का पैसा इस बैंक में जमा है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। डिपॉजिट इंश्योरेंस स्कीम के तहत 5 लाख रुपये तक की राशि पूरी तरह सुरक्षित है। इसका मतलब यह है कि यदि बैंक डूब भी जाता है, तो भी ग्राहकों को अधिकतम 5 लाख रुपये तक की वापसी की गारंटी दी गई है।

इन सेवाओं पर लगा प्रतिबंध

RBI ने बैंक पर 13 फरवरी 2025 से अगले छह महीने तक ये सख्त पाबंदियां लगाई हैं :

✔ नए लोन देने पर रोक
✔ पुराने लोन के नवीनीकरण पर भी पाबंदी
✔ नया निवेश और जमा राशि स्वीकार नहीं की जाएगी
✔ किसी भी तरह का पेमेंट या निकासी नहीं हो सकेगी
✔ बैंक अपनी संपत्ति भी नहीं बेच सकेगा

ग्राहकों को क्या करना चाहिए?

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बैंक की वित्तीय स्थिति नहीं सुधरती, तो आरबीआई आगे कोई बड़ा फैसला ले सकता है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने खाते से संबंधित जानकारी के लिए RBI और बैंक की आधिकारिक घोषणाओं पर नजर बनाए रखें।

Share This: