Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लापरवाही, 38 सचिव व ग्राम रोजगार सहायक को नोटिस जारी

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लापरवाही नहीं होगी स्वीकार : सीईओ लीना कोसम

सूरजपुर । जिला पंचायत सभा कक्ष में सीईओ जिला पंचायत लीना कोसम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। राज्य कार्यालय से जिले को 1507 आवासों को पूर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त है। जिसके विरुद्ध आज तक 550 आवास पूर्ण हुए है। शेष लक्ष्य पूर्ति में निराशाजनक प्रगति रखने वाले जिले के 99 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायकों से हितग्रहीवार विस्तृत समीक्षा हुई। हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि प्राप्त है तथा इनके आवासों को पूर्ण किया जाना है। वर्तमान में राज्य कार्यालय से सभी प्रकार की किस्ते, निर्माण कार्य पूर्ण कराने के बाद एक सप्ताह के भीतर अगली किस्त हितग्राही के खातों में प्राप्त हो जा रही है।

समीक्षा बैठक में दिए गए लक्ष्य को तीन चरण में विभक्त किया गया था। तीनों चरणों में खराब प्रगति और संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने वाले 38 सचिव व रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने तथा 10 सचिवों को कल कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

समीक्षा के दौरान जिला सीईओ कोसम ने सभी सचिव व रोजगार सहायकों से चर्चा के दौरान समस्या और परिस्थिति को देखते हुए, ग्राम पंचायत में लक्ष्य पूर्ति के लिए शेष का आधा भाग 15 मार्च 2023 तक शेष आधे भाग को 31 मार्च 2023 तक करने का अंतिम अवसर दिया है। 31 मार्च 2023 के बाद किसी ग्राम पंचायत में आवास पूर्णता शेष रहती है तो संबंधित सचिव व रोजगार सहायक पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। तीनों चरणों में अच्छा कार्य करने वाले रामानुजनगर जनपद के लेडुआ ग्राम पंचायत को सराहा गया। बैठक में जिले व जनपद स्तर पर योजना के तहत पदस्थ सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: