Trending Nowशहर एवं राज्य

गोधन न्याय योजना में लापरवाही: सचिव को किया गया निलंबित

कोण्डागांव : जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जनपद पंचायत माकड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बुडरा के सचिव सुकरत नेताम को गोधन न्याय योजना के अंतर्गत लापरवाही पूर्वक एंट्री करने हेतु निलंबित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत बुडरा के सचिव द्वारा गोधन न्याय योजना के पोर्टल में लापरवाही पूर्वक एंट्री करते हुए उत्पादित 47 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट को ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री के दौरान त्रुटि कर 10448 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एंट्री किया गया था।

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना में जानकारी त्रुटिपूर्ण कर लापरवाही बरतने के फलस्वरुप छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 नियम 4 के तहत कार्यवाही करते हुए बुडरा सचिव सुकरत नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ द्वारा जनपद पंचायत माकड़ी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।

Share This: