Neeraj Chopra won the gold medal: नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने बुधवार, 16 अप्रैल को साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम इनविटेशनल टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने 2025 सत्र की शुरुआत की। भारतीय जेवलिन स्टार नीरज ने पोच इनविटेशनल ट्रैक इवेंट में छह मेंस खिलाड़ियों के बीच टॉप पर रहते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।नीरज चोपड़ा ने 84.52 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। वह 25 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी भाला फेंक खिलाड़ी डॉव स्मिट से आगे रहे। 2025 अभियान के अपने पहले कुछ प्रतिस्पर्धी थ्रो में नीरज अच्छी स्थिति में दिखे।
नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड
बुधवार को मेंस जेवलिन के फाइनल में केवल नीरज और डोऊ ही 80 मीटर का आंकड़ा पार कर पाए। जहां नीरज का थ्रो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर से कम था, वहीं डौ स्मिट 83.29 मीटर के अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए।
पोटचेफस्ट्रूम इनविटेशनल टूर्नामेंट रिजल्ट
नीरज चोपड़ा – 84.52 मीटर
डौ स्मिट – 82.44 मीटर
डंकन रॉबर्टसन – 71.22 मीटर
आर्मंड विलेमसे – 69.58 मीटर
मार्क्स ओलिवियर – 68.01 मीटर
जान-हेंड्रिक हेयमान्स – 65.59 मीटर
16 मई से दोहा डायमंंड लीग
गौरतलब हो कि नीरज का अगला बड़ा इवेंट 16 मई को दोहा डायमंड लीग है, जहां उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। 2024 के पेरिस ओलंपिक में नीरज ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था।