दंतेवाड़ा। जिले के भांसी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत धुरली और गमावाडा के बीच मुख्य सड़क में रविवार देर रात नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने बीच सड़क पर बैनर बांधकर सड़क में पर्चे फेंके हैं। नक्सलियों के बैनर-पर्चे में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले शहीद स्मृति दिवस मनाने का आह्वान किया है। जिसे भांसी पुलिस ने माके पर पंहुचकर हटाया। नक्सलियों के बैनर-पर्चे के अनुसार चारू मजुमदार और कन्नाई चटर्जी की याद में शहीद स्मृति दिवस मना रही है।