chhattisagrhTrending Now

Naxalites News: नक्सलियों ने अपने ही साथी उतारा मौत के घाट, पढ़े पूरी खबर

Naxalites News: सुकमा । बस्तर में एक बार फिर से नक्सलियों का तांडव नजर आया हैं। नक्सलियों ने इस बार अपने ही एक साथी नक्सली को मौत के घाट उतार दिया हैं। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं। पुलिस को इस बारें में सूचना दे दी गई हैं। दरअसल माओवादियों ने जिस साथी नक्सली Naxalite की हत्या की हैं वह कोई और नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुका बारसे मासा हैं। जानकारी के मुताबिक किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्य बारसे मासा पर 4 लाख रुपए की इनाम घोषित था। ये करीब 3 मुठभेड़ों में शामिल रह चुका था। इस पर कई थानों में मामले भी दर्ज थे।

Naxalites News: इसी साल के अप्रेल में बारसे मासा के साथ छत्तीसगढ़ के बस्तर में सक्रिय 6 नक्सलियों ने आंध्रा प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। इनमें बारसे मासा के किस्टाराम एरिया कमेटी का सचिव मिथिलेश उर्फ राजू, किस्टाराम एरिया कमेटी का सदस्य और 4 लाख रुपए का इनामी वेट्टी भीमा, किस्टाराम एरिया कमेटी की सदस्य वंजाम रामे, पार्टी सदस्य डूडी सोनी और पार्टी सदस्य मड़कम सुक्की ने अपने हथियार डाल दिए थे।

 

Share This: